रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग नगर से कलक्ट्रेट जाने का प्रमुख मार्ग रुद्रप्रयाग-पोखरी मोटर मार्ग पर बेलनी में पार्किंग स्थल बनाने की मांग की गई। आम आदमी पार्टी नेता प्यार सिंह नेगी ने जिलाधिकारी मनुज गोयल को ज्ञापन देकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि बेलनी मोहल्ले में सड़क काफी संकरी हैं, इससे अक्सर जाम की स्थति बनी रहती है। जबकि अधिकांश बड़े सरकारी कार्यालय इसी मार्ग से होकर खुरड़ में पड़ते हैं किंतु बेलनी में जाम के चलते लोग समय पर कार्यालय नहीं पहुंच पा रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से शीघ्र बेलनी में एक पार्किंग स्थल बनाने की मांग की है।