Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 21 Sep 2022 5:00 am IST

नेशनल

माओवादी का प्रमुख सदस्य सम्राट गिरफ्तार, एनआईए ने बताया कहां जुड़े हैं तार


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी यानि भाकपा, माओवादी के प्रमुख सदस्य सम्राट चक्रवर्ती उर्फ नीलकमल सिकदर को असम में इकाइयां स्थापित करने के मामले में पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार किया गया है। 

एनआईए की तरफ से ये जानकारी दी गयी। कि उत्तर 24 परगना जिले में सेठ बागान रोड के रहने वाले चक्रवर्ती (37) को अमित, अरघा, निर्मल और निर्माण को कल्याणी एक्सप्रेस-वे पर नारायण स्कूल के निकट माहिसपोटा से गिरफ्तार किया गया है।

एनआईए ने बताया कि, यह मामला पश्चिम बंगाल में माओवादियों के प्रमुख नेता अरुण कुमार भट्टाचार्जी उर्फ ज्योतिष उर्फ कबीर उर्फ कनक उर्फ कंचन दा की गिरफ्तारी से जुड़ा है। भट्टाचार्जी भाकपा का एक विचारक एवं रणनीतिकार होने के साथ-साथ केंद्रीय समिति का सदस्य है।