इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्वकप के फाइनल मैच के कारण एक कॉलेज में जम्मू-कश्मीर और बिहार के छात्र आपस में भिड़ गए।
जानकारी के मुताबिक, पंजाब के मोगा के फिरोजपुर रोड पर गांव घल्लकलां स्थित लाला लाजपत राय पॉलिटेक्निक एंड फार्मेसी कॉलेज कैंपस में टी-20 विश्वकप के फाइनल मैच के दौरान दोनों पक्षों के बीच ईंट-पत्थर और जमकर लात घूंसे चले। इसमें वार्डन के अलावा दोनों पक्षों के कई छात्रों को घायल अवस्था में मोगा के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
बताया जा रहा है कि, कॉलेज में टी-20 क्रिकेट विश्वकप का फाइनल में इग्लैंड की जीत होने पर जम्मू और कश्मीर और बिहार के विद्यार्थियों के बीच तनातनी शुरू हो गई। कश्मीरी विद्यार्थियों का आरोप है कि उनके खिलाफ अपशब्द बोले गए, जबकि बिहार के विद्यार्थियों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के छात्रों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। विरोध करने पर वे मारपीट करने लगे। दोनों तरफ से लात-घूंसे चले और ईंट-पत्थर बरसाए गए।