हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र के कलावती कॉलोनी में 21 वर्षीय एक युवक ने घर में आत्महत्या कर ली.सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस और भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मौत से पहले युवक ने परिवार वालों के लिए सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें आत्महत्या के लिए खुद जिम्मेदार बताया है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.बताया जा रहा है कि युवक कोचिंग क्लास से कंपटीशन की तैयारी कर रहा था. मृतक युवक की मां भी बच्चों को कोचिंग की पढ़ाई कराती हैं. शुक्रवार को युवक की मां कोचिंग पढ़ाने गई थी, जबकि उसके पिता ड्यूटी गए हुए थे. शाम को जब मां घर लौटी तो युवक का कमरा अंदर से बंद था, जहां खिड़की से झांक कर देखा तो उसका बेटा पंखे से लटका हुआ था. आनन-फानन में लोगों ने सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.मौत से पहले युवक ने परिवार वालों के लिए सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें आत्महत्या के लिए खुद जिम्मेदार बताया है. बेटे की मौत के बाद से परिवार में कोहरा मचा हुआ है. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है.