Read in App


• Wed, 28 Aug 2024 11:15 am IST


रामनगर में गरजा प्रशासन का पीला पंजा, 35 अतिक्रमण ध्वस्त


रामगर: नैनीताल जिले के रामनगर में मंडी समिति के बाहर 35 अतिक्रमण पर प्रशासन का पीला पंजा चला. वहीं पूर्व में प्रशासन की टीम ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा था. अतिक्रमणकारियों द्वारा संतोषजनक जवाब ना देने पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है. वहीं इस मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रही.

रामनगर में प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीन की मदद से मंडी समिति के मुख्य गेट के बाहर लोक निर्माण विभाग की सड़क पर अतिक्रमण हटाया. हालांकि अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन को अतिक्रमणकारियों के किसी भी विरोध का सामना नहीं करना पड़ा. एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि फरवरी माह में इस क्षेत्र का सीमांकन कर लोक निर्माण विभाग की सड़क पर 35 अतिक्रमण चिन्हित किए गए थे. इसके बाद अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर पक्ष रखने के लिए कहा गया था.