Read in App


• Sat, 15 May 2021 3:30 pm IST


गोपेश्वर में स्थापित होगा 200 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट


चमोली-जिला अस्पताल गोपेश्वर में 200 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होगा। सीएमएस डा. जीएस चुफाल ने बताया कि प्लांट लगाने का काम शुरू हो गया है। दो दिनों में यह काम करना शुरू कर देगा। फ्रांस से आयात ऑक्सीजन प्लांट शुक्रवार को गोपेश्वर जिला चिकित्सालय परिसर में पहुंचा। प्लॉट स्थापित होने के बाद अस्पताल के प्रत्येक बेड में मरीज को निर्बाध रूप से ऑक्सीजन मुहैया होगी। ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अलादीया ने बताया कि अस्पताल परिसर में लगभग 45 लाख की लागत से ओटोमेटिक ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किया जा रहा है। यह प्लांट एक मिनट में 200 लीटर शुद्ध ऑक्सीजन का उत्पादन करेगा।