विश्व पर्यावरण दिवस पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में विभिन्न संगठनों ने स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने तीर्थयात्रियों समेत अन्य लोगों से मां गंगा को निर्मल और स्वच्छ बनाए रखने की अपील की. साथ ही गंगा विचार मंच ने धाम में पहुंचे लोगों को गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई.विश्व पर्यावरण दिवस पर गंगोत्री धाम में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत गंगा विचार मंच ने आईटीबीपी महिडांडा की 35वीं वाहिनी के 50 जवानों, सीमा सड़क संगठन के 20, वन विभाग गंगोत्री नेशनल पार्क के 31 वन कर्मियों, गंगोत्री नगर पंचायत के 30 कर्मचारी, जिला प्रशासन और मंदिर समिति गंगोत्री के कार्यकर्ताओं के साथ मां गंगा के तट पर वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया ।