Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 12 Mar 2022 10:38 am IST

राजनीति

नवनिर्वाचित विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने ली बैठक


चम्पावत: विधानसभा चुनाव जीतने के बाद लोहाघाट कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने चुनाव परिणाम की समीक्षा करते हुए भविष्य की योजनाएं बनाई। शुक्रवार को सुबह से ही अधिकारी के आवास में जीत के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने पूरे विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण किया है। जिसमें लोगों ने कई समस्याओं को बताया है। जिनका समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। अधिकारी ने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार न बन पाने का उन्हें मलाल है। कहा कि विपक्ष में रहते हुए वह मजबूती से क्षेत्र की समस्याओं को सरकार के सम्मुख उठाकर उनका समाधान कराएंगे।