Read in App


• Wed, 31 Mar 2021 2:24 pm IST


सामाजिक संगठनों को साथ लेकर पुलिस चलाएगी नशे के खिलाफ अभियान


उत्तरकाशी-सीमांत जनपद में स्मैक तेजी से पैर पसार रहा है। तीन माह के भीतर ही पुलिस जिले में सात अलग-अलग मामलों में 11 युवकों को करीब सौ ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस पूछताछ में स्कूली बच्चों (जिनमें लड़कियां भी शामिल हैं) के नशे की गिरफ्त में आने की चौंकाने वाली बातें सामने आने से अभिभावकों को सावधान होने की जरूरत है। पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं पत्रकारों के साथ वार्ता की। उन्होंने कहा कि स्मैक के साथ पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों के भी नशे की गिरफ्त में आने का पता चला है, जिनमें लड़कियां भी शामिल हैं। अभी तक पुलिस जिला मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्र में ही स्मैक का नशा करने वाले 50 से अधिक लोगों को चिह्नित कर चुकी है।