भारतीय महिला क्रिकेटर स्नेह राणा के कोच नरेंद्र लाल शाह ने आत्महत्या की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि स्नेह राणा के कोच की हालत गंभीर है. कोतवाली पुलिस सूचना मिलते ही जब देर रात अस्पताल पहुंची तो कोच बोलने की स्थिति में नहीं थे. आज दोबारा से पुलिस कोच के बयान लेने की कोशिश करेगी. पुलिस की प्रारंभिक जांच में ये सामने आया है कि हाल ही में नरेंद्र लाल शाह की अकादमी में प्रशिक्षण ले रही एक ट्रेनी से उनकी बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था. इस घटना के बाद से ही कोच डिप्रेशन में चल रहे थे. एक दुखद घटनाक्रम में शुक्रवार रात महिला क्रिकेट स्नेह राणा के कोच नरेंद्र लाल शाह को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि नरेंद्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया. इस कारण भारतीय महिला क्रिकेटर स्नेह राणा के कोच नरेंद्र लाल शाह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नरेंद्र लाल शाह देहरादून शहर के जोगीवाला में लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब नाम से अपनी अकादमी चलाते हैं. पहले उनको इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. जब हालत ज्यादा गंभीर दिखाई दी तो उनको वेंटिलेटर पर फुल ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. फिलहाल दून अस्पताल के फिजिशियन डॉक्टर नारायण जीत सिंह कोच नरेंद्र लाल शाह का इलाज कर रहे हैं.