केरल में सत्तारूढ माकपा ने दो महिलाओं की बलि की कड़ी निंदा करते हुए अपनी ही सरकार से मांग की है
माकपा ने अंधविश्वास और जादूटोना रोकने के लिए कठोर कानून बनाने और मौजूदा कानून का सख्ती से पालन कराए जाने की मांग की है। एक बयान के मुताबिक, बलि की घटना ने सभी को झकझोर दिया है। ऐसी घटनाएं सिर्फ कानून से नहीं बल्कि जनांदोलनों और समाज में जागरूकता से ही रोकी जा सकती हैं।
बता दें कि, जादूटोने के चलते दो महिलाओं की नृशंस हत्या की वारदात केरल के पथनमथिट्टा जिले के एलंथुर में हुई है। इसने राज्य में व्याप्त अंधविश्वास का खुलासा कर दिया है। इसने इस बुराई के खिलाफ बड़ी लड़ाई की जरूरत पैदा की है। वहीं राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक, सत्तारूढ़ वाम दल ने कहा कि पिछले साल देश में सिर्फ अंधविश्वास के चक्कर में 73 हत्याएं हुईं।
वहीं पार्टी ने अपने बयान में कहा है कि, किसी ने नहीं सोचा होगा कि केरल जैसे राज्य में ऐसी स्थिति पैदा होगी। पार्टी इस घटना की कड़ी निंदा करती है, इसने मानव विवेक को झकझोर दिया।