मढ़मानले क्षेत्र का प्रसिद्ध जगन्नाथ मेला शुक्रवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। जगन्नाथ स्वामी मंदिर में दूरदराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने शीश नवाया और लोक देवताओं का आशीर्वाद लेकर क्षेत्र के कल्याण की कामना की। मानले गांव से स्वामी जगन्नाथ का डोला उठा। इसके अलावा पुगोर, भौतड़ी, गलात, गाड़गांव, अखुली आदि गांवों से भी देव डोले मंदिर परिसर में पहुंचे। मंदिर की परिक्रमा के बाद देवताओं का अवतरण हुआ। क्षेत्र वासियों ने फूल-अक्षत से लोक देवताओं की पूजा-अर्चना कर लोक कल्याण की कामना की। मंदिर में सुबह से दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। सैकड़ों गांवों के लोगों ने मंदिर में पहुंचकर भगवान जगन्नाथ से आशीर्वाद लिया। मेला परिसर में काफी दुकानें भी सजाई गई थी। लोगों ने मेले में जमकर खरीदारी की। मेला में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा। मेला कमेटी के पुष्कर सिंह धामी, किशोर धामी सहित तमाम लोगों ने मेले को संपन्न कराने में सहयोग दिया।