Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 4 Aug 2022 2:14 pm IST


रोते-गिड़गिड़ाते रहे परिजन, 'धरती के भगवान' नहीं पसीजे, मासूम ने पिता की गोद में ही तोड़ा दम


उत्तराखंड के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान ऋषिकेश AIIMS में बेड नहीं मिलने के कारण 12 दिन के बच्चे ने दम तोड़ दिया. बच्चे के परिजनों ने एम्स की इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया है. हालांकि, बेड खाली नहीं होने का ये पहला मामला नहीं है. पहले भी कई बार बेड खाली नहीं होने की वजह से गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज एम्स में नहीं हो पाया है, जिस वजह से उन मरीजों की मौत भी हुई है. वहीं, बच्चे की मौत के बाद पिता ने सोशल मीडिया पर एक अपनी वीडियो जारी कर सरकार से इंसाफ मांगा है. वीडियो में बच्चे के पिता का कहना है कि जब एम्स के अंदर बेड मिलते ही नहीं है तो एम्स में मरीज का उपचार आखिर कैसे होगा? वीडियो में बच्चे के पिता ने एम्स की स्वास्थ्य सेवाओं पर कई सवाल खड़े किए हैं.