Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 25 Aug 2021 10:50 am IST


कल्याणी नदी से पांच बस्तियों को खतरा


पांच बस्तियों के एक हजार से अधिक परिवारों को कल्याणी नदी की बाढ़ के प्रकोप से बचाने के लिए सिंचाई विभाग ने बचाव के लिए कदम उठाये हैं। कल्याणी नदी के किनारे ब्रिक लाइनिंग से बाढ़ नियंत्रण कार्य करने के लिए सिंचाई विभाग ने शासन को पांच करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव पर मुहर लगी तो ट्रांजिट कैंप, शिवनगर, खेड़ा, जगतपुरा व पहाड़गंज में रहने वाले करीब एक हजार से भी अधिक परिवारों को सहूलियत मिलेगी। नदी किनारे बसे घरों में जलभराव की स्थिति भी खत्म हो जाएगी। सिंचाई विभाग के सीनियर इंजीनियर प्रमोद दीक्षित ने बताया कि नदी के आसपास रह रहे लोगों की सुरक्षा के लिए बाढ़ नियंत्रण कार्य किया जाएगा। इसके लिए शासन को पांच करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव पर जल्द मुहर लगने की उम्मीद है।