Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 16 Jan 2022 7:00 pm IST

राजनीति

कोरोना की छाया में चुनावी वैतरणी ऐसे पार करेगी भाजपा


कोविड पाबंदियों को देखते हुए भाजपा ने इसी हिसाब से वर्चुअल प्रचार की रणनीति तैयार की है। इस कड़ी में भाजपा ने प्रदेश में अपने सांगठनिक ढांचे का मनोवैज्ञानिक लाभ लेने और संगठन का बेहतर उपयोग करने की कार्ययोजना बनाई है। जी हां कोरोना संक्रमण के मद्देनजर विधानसभा चुनाव बदली परिस्थितियों में हो रहे हैं तो पार्टी ने वर्चुअल प्रचार माध्यम पर फोकस किया है। इसके लिए प्रांत से लेकर बूथ स्तर तक संगठन को वर्चुअल माध्यम से जोड़ा गया है। संगठन की सभी इकाइयां सक्रिय कर दी गई हैं। बूथ स्तर पर पार्टी ने 15 हजार से अधिक वाट्सएप गु्रप बनाए हैं, जिनके माध्यम से आने वाले दिनों में पार्टी नेताओं की वर्चुअल सभाओं के लिंक भेजे जाएंगे। साथ ही पार्टी की रीति-नीति और केंद्र व राज्य सरकारों की उपलब्धियों से आमजन को अवगत कराया जाएगा।