Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 25 Oct 2021 7:30 am IST


उत्‍साह के साथ मनाया द दून स्कूल का 86वां स्थापना दिवस


देश के युवाओं में योग्यता की कोई कमी नहीं है। जरूरत है तो सही समय पर सही दिशा एवं प्रशिक्षण देने की। युवा अपने कौशल का विकास कर देश के विकास को रफ्तार देने में बड़ा योगदान दे सकते हैं। युवाओं के सामने अवसर और जिम्मेदारी दोनों ही हैं। यह बात ओला कैब के सीईओ भाविश अग्रवाल ने द दून स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में छात्रों से कही।

द दून स्कूल के 86वें स्थापना दिवस का समापन समारोह शनिवार को वर्चुअल माध्यम से आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए ओला कैब के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कोरोना काल में मानव जीवन पर पड़े प्रभावों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते सभी सेक्टर प्रभावित हुए हैं। लेकिन आपदा में अवसर के तलाश कर हमनें खुद को एक बार फिर से स्थापित किया है। संकट की इस घड़ी ने हमें और मजबूती से आगे बढऩा सिखाया है। कहा कि युवाओं के जीवन में तकनीकि का योगदान बढ़ता जा रहा है, ऐसे में इसका सही इस्तेमाल होना जरूरी है। इससे पहले स्कूल के हेड मास्टर डा. जगप्रीत सिंह ने स्कूल की वार्षिक पुस्तक एवं रिपोर्ट पेश की। बोर्ड आफ गर्वनर के चेयरमैन सुनील कांत मुंजाल ने कोरोना काल के कठिन समय में स्कूल का सहयोग करने के लिए शिक्षक, कर्मचारी, पूर्व छात्र और अभिभावकों का धन्यवाद दिया। स्कूल कैप्टन नैरित पटनायक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। देर शाम को संगीत संकाय के छात्रों ने आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को आनलाइन एवं आफलाइन पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।