Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 13 Apr 2022 5:40 pm IST


चालान ही नहीं चोरी की गाड़ियां पकड़ने में भी मदद कर रहा एप


उत्तराखंड पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान करने के लिए ‘ट्रैफिक आई’ एप लांच किया है। पुलिस अब इसी एप ने वाहनों का चालान कर रही है। चालान करने के दौरान कई चोरी के वाहन भी पकड़े जा रहे हैं। दरअसल, चालान होते ही मैसेज गाड़ी के स्वामी तक पहुंच जाता है। इससे चोरी की गाड़ियां पकड़ने में पुलिस को बड़ी मदद मिल रही है। हरिद्वार पुलिस ने अब तक चार से अधिक मामले इस तरह से पकड़े हैं।

एप के जरिये भी यातायात नियमों की अनदेेखी करने वाले लोगों पर अब आम शहरी भी शिकंजा कर रहे हैं। लोग अब बेतरतीब खड़े वाहन, बिना हेलमेट बाइक चालन वालों की फोटो और वीडियो इस एप पर अपलोड कर रहे हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन चालान भी पुलिस के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। इसके माध्यम से चोरी की वाहन भी पकड़े जा रहे हैं।