Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 21 Oct 2022 12:00 pm IST


टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग : चल्थी में अधर में लटका निर्माणाधीन पुल का कार्य, एक साल से टूटा पड़ा


चंपावत : टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल्थी में निर्माणाधीन पुल एक साल में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सका है। भारी बारिश के चलते यह पुल एक साल पहले 18 अक्तूबर को टूट गया था लेकिन तबसे इस काम में बिल्कुल भी प्रगति नहीं हो सकी है।एनएच पर चल्थी में लधिया नदी पर 120 मीटर लंबे और 14.90 मीटर चौड़े पुल के निर्माण का काम वर्ष 2019 से चल रहा था। पुल को दिसंबर 2021 में पूरा होना था लेकिन पिछले साल 18 अक्तूबर की आपदा में पुल के पांच जैक और दो फाउंडेशन टावर नदी में समा गए थे। इसके बाद से काम की गति ठहर गई और एक साल बाद भी पुल कमोबेश उसी हाल में है। हालांकि राष्ट्रीय राजमार्ग खंड इस पुल को अब मई 2023 तक पूरा करने की उम्मीद जता रहा है।