Read in App


• Thu, 11 Mar 2021 8:27 am IST


गंगा मइया के जयकारों के बीच हरकी पैड़ी पर लगाई पुण्य की डुबकी


फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष त्रयोदशी महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव और जय गंगा मइया के जयकारों के बीच हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर पुण्य की डुबकी लगाई। स्नान का क्रम रात 12 बजे के बाद से शुरू हो गया था, जो सुबह तक जारी रहा है ।


सात बजे के बाद हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर आम श्रद्धालुओं के स्नान पर रोक लग गई और यह क्षेत्र अखाड़ों के संत महात्माओं के स्नान के निमित्त आरक्षित हो गया। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान और गंगा पूजन के साथ ही महाशिवरात्रि व्रत भी रखा और दान धर्म करके पुण्य कमाया है ।


इस वर्ष यह पर्व धनिष्ठा नक्षत्र में हो रहा है। जिस का महत्व अपने आप में बहुत ही पुण्यदायी माना गया है। क्योंकि इस दिन बृहस्पतिवार के साथ-साथ शिव योग भी बन रहा है। जिसके कारण दिन महाशिवरात्रि का व्रत पूजन करने से भगवान शिव की आराधना में उत्तरोत्तर वृद्धि होगी और अश्वमेध यज्ञ करने के समान फल प्राप्त भी होगा ।