Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 25 May 2023 10:36 am IST


उत्तराखंड के नरेंद्रनगर में आज से शुरू होगा G20 समिट


ऋषिकेश (उत्तराखंड): जी-20 सदस्य देशों के 62 प्रतिनिधिमंडल नरेन्द्रनगर स्थित वेस्टिन होटल पहुंचा. जनपद टिहरी में जी 20 सम्मेलन में प्रतिभाग करने जी 20 सदस्य देशों के 62 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल नरेन्द्रनगर स्थित वेस्टिन होटल पहुंचा तो उनका पारपंरिक ढंग से स्वागत किया गया. जनपद आगमन पर विदेशी मेहमानों का चंदन टीका, पुष्प वर्षा, तुलसी की माला एवं पहाड़ी टोपी पहनाकर उत्तराखंड की आदर्श लोक संस्कृति के अनुरूप स्वागत किया गया.इससे पूर्व प्रतिनिधि मंडल में आए मेहमानों का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर तिलक लगाकर स्वागत किया गया. विदेशी मेहमान राज्य की लोक संस्कृति एवं जीवन शैली से रूबरू होते हुए. प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने एयरपोर्ट परिसर में राज्य की स्थानीय लोक संस्कृति कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाया. नृत्य में भी शामिल हुए और तस्वीरें खिंचवाई.इसके बाद प्रतिनिधि मंडल मेहमानों को फ्लीट की अगुवाई के साथ वाहनों के माध्यम से नरेंद्रनगर के लिए रवाना किया गया. मार्ग में स्थानीय लोगों, महिलाओं, एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं ने उत्सव की तरह फूल वर्षा एवं राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर, हर्ष उल्लास के साथ जी 20 सम्मेलन में प्रतिभाग करने पंहुचे विदेशी मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया।ऋषिकेश के पास नरेंद्रनगर में 25 मई से 27 मई तक जी 20 शिखर सम्मेलन है. यहां होने वाली समिट का विषय भ्रष्टाचार निरोधी कार्य है. बुधवार शाम पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में सऊदी अरब, कनाडा, साउथ अफ्रीका, इंडोनेशिया, टर्की, नाइजीरिया, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, कोरिया, जापान तथा इनवाइटी देश में इजिप्ट, बांग्लादेश, ओमान, मॉरिशस के प्रतिनिधि मंडल का आगमन हुआ.