Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 5 Dec 2022 12:00 pm IST

राजनीति

गुजरात विधानसभा : अमित शाह ने परिवार समेत किया मतदान, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया ट्विट


गुजरात में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। गृहमंत्री अमित शाह परिवार के साथ अहमदाबाद वोट डालने पहुंचे। 

मतदान के दौरान अमित शाह की पत्नी सोनल शाह, बेटे और बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी मौजूद रहे। इस दौरान अमित शाह ने लोगों से बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि, गुजरात के लोगों का विश्वास भाजपा पर बना हुआ है, और भाजपा प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है।

गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात चुनाव को लेकर लोगों से वोटिंग की अपील की है। शाह ने ट्विट कर लिखा, 'आज गुजरात में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान है। इस चरण के सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं से अपील करता हूँ कि, गुजरात में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने वाली सरकार को प्रचंड बहुमत से चुनने के लिये ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें। आपके एक वोट में गुजरात का सुनहरा भविष्य निहित है।'

गुजरात चुनाव के दूसरे चरण को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विट किया है। उन्होंने लिखा, 'युवाओं, किसानों, महिलाओं और हर नागरिक को दिया हुआ वचन हम निभाएंगे, गुजरात में परिवर्तन लाएंगे। गुजरात की जनता से अपील है, भारी संख्या में मतदान करें। अपने अधिकार का वहन कर, प्रदेश की प्रगति और उन्नति के लिए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएं।'