Read in App


• Wed, 24 Jan 2024 3:34 pm IST


गंगा तट पर आए 'सांभर' का वन विभाग ने किया रेस्क्यू , लोगों से की जंगली जानवरों को खाना न डालने की अपील


हरिद्वार: धर्मनगरी में रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का आना जारी है. ताजा मामला ललतारा पुल के पास का है, जहां पर जंगल की ओर से होते हुए सांभर अचानक ललतारा पुल के समीप हनुमान मंदिर के नीचे गंगा तट पर आ गया. स्थानीय निवासियों ने इस संबंध में हरिद्वार वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद हरिद्वार वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सांभर का रेस्क्यू किया.हरिद्वार रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि सुबह एक सांभर के ललतारा पुल के पास हनुमान मंदिर के नीचे गंगा तट पर आने की सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम घटनास्थल पर पहुंची और 1 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सांभर का रेस्क्यू किया. इसके बाद सांभर को प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि जंगल से जुड़े क्षेत्रों में कॉलोनी के लोग जंगली जानवरों के लिए खाना डालने लगे हैं. जिससे जानवर जंगल छोड़कर रिहायशी इलाकों की ओर आकर्षित हो रहे हैं. ऐसे में उन्होंने सभी स्थानीय निवासियों से अनुरोध किया है कि वह इस तरह के कृत्य ना करें.