Read in App

Rajesh Sharma
• Sat, 13 Nov 2021 9:20 am IST


सनातन धर्म के लिए प्राणों की आहुति भी देंगे ...नरसिंहानंद


सनातन धर्म की रक्षा के लिए शहादत देने को भी तैयार ...यति नरसिंहानंद


 हरिद्वार। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतिनरसिंहानंद गिरी ,महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी, स्वामी अमृतानंद,स्वामी दर्शन भारती,स्वामी ललितानंद गिरी ,स्वामी साधनानंद गिरी,स्वामी परमानंद गिरी,स्वामी नरेशानंद तथा अन्य सन्तो के सानिध्य में शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सैयद वसीम रिजवी की इस्लाम के प्रवर्तक मोहम्मद के जीवन पर लिखी गयी पुस्तक “मोहम्मद” का विमोचन हुआ। शुक्रवार को प्रेस क्लब ऑफ हरिद्वार में आयोजित पुस्तक विमोचन समारोह में श्रीपरशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पण्डित अधीर कौशिक की प्रमुख भूमिका रही। समारोह को संबोधित करते हुए स्वामी यतिनरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने सम्पूर्ण विश्व को मोहम्मद की सच्चाई बताकर मानवता की बहुत बड़ी सेवा की है। उनकी बातों को प्रामाणित करने के लिये ही उन्होंने इस्लामिक धर्म ग्रन्थों के आधार पर “मोहम्मद” नाम की पुस्तक लिखी है जो मोहम्मद और इस्लाम की सच्चाई पूरी दुनिया को बताएगी। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी यतिनरसिंहानंद गिरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म की आध्यात्मिक राजधानी हरिद्वार में वसीम भाई का स्वागत करके मैं गौरवान्वित महसूस करता हूँ। जितनी भी बाते आज तक मैंने कही है वो वसीम भाई ने सही सिद्ध कर दी है। इस्लाम के गहन अध्ययन के बाद उन्होंने मुहम्मद के जीवन के ये “मुहम्मद” नाम की एक किताब लिखी है। उन्होंने यह बताया है की इस्लाम का जिहाद धरती पर सम्पूर्ण मानवता के लिए खतरा है। दुनियाँ के हर व्यक्ति को सम्मान और आजादी के साथ रहने का बराबर का अधिकार है जिसे इस्लाम के नाम पर कुचला जा रहा है। वसीम रिजवी इन्ही बातो का प्रचार करते हुए आज यहाँ आये हुए है। मैं योगी आदित्यनाथ जो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री है उनसे यह अनुरोध करना चाहता हूँ कि वसीम भाई की सुरक्षा की जिम्मेदारी लें। इस दौरान अन्य वक्ताओं ने भी हिन्दू धर्म के उदारवादी सिद्वांतो की चर्चा करते हुए भविष्य में मिलकर इसे रोकना होगा।