चम्पावत: नमामि गंगे नदी उत्सव कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालने के साथ ही नदियों को स्वच्छ रखने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया। शुक्रवार को पीजी कॉलेज में नमामि गंगे नदी उत्सव कार्यक्रम का समापन किया गया। प्राचार्य प्रो.आरएस भट्ट की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में सप्ताह भर तक किए गए कार्यों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.विवेक कुमार ने कहा कि नदियों को स्वच्छ रखने के लिए सभी ने जिम्मेदारी समझनी होगी। इस दौरान कविता पाठ में अव्वल रही भावना, तृषा, नीलम, देशभक्ति गीत में दीपा, कविता, नेहा, भाषण में दिया, सपना, दीपा और पेंटिंग प्रतियोगिता में नैना, पूजा, ज्योति को पुरस्कार दिए गए।