बागेश्वर-गुनाकोट गांव के रतेड़ में शुक्रवार की सुबह नानी और नाती के लिए काल बनकर आई। हादसे में जान गंवाने वाले आदित्य राज (10) अपनी मां निर्मला और सौतेले पिता अशोक कुमार के साथ 10 दिन पहले ननिहाल आया था। बेटे आदित्य और मां गीता देवी की मौत के बाद निर्मला का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, परिवार के अन्य लोग भी सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं।