Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 13 Nov 2022 12:00 am IST

नेशनल

पीएम-स्वनिधि के तहत अब केन्द्र देगा दोगुना कर्ज, कोरोना काल में शुरु हुई थी ये योजना...


प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि स्कीम पीएम-स्वनिधि के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को दी जाने वाली रकम को दोगुना करने की केंद्र सरकार की योजना है। 

दरअसल, अभी तक केन्द्र इसके तहत तीन चरणों में 10,000, 20,000 और 50,000 रुपये का कर्ज देती थी लेकिन अब अब 10 हजार वाले कर्ज की सीमा बढ़ाकर 20 हजार करने की योजना चल रही है। 

बता दें कि, केन्द्र की ये योजना कोरोना के समय जुलाई, 2020 में शुरू की गयी थी। इस मामले में आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय बैंकों के साथ चर्चा कर रहा है कि, कैसे तीनों चरणों को फिर से नए रूप में लाया जा सकता है।