Read in App


• Fri, 6 Oct 2023 9:00 pm IST


18 लाख का स्मार्ट शौचालय बना शोपीस, तकनीकी जानकार नहीं मिलने के कारण पड़ा बंद


उत्तरकाशी: यमुनोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव बड़कोट दोबाटा में नगर पालिका की ओर से 18 लाख रुपए खर्च कर बनाया गया स्मार्ट शौचालय छह सालों से शोपीस बना हुआ है, जिसे पॉलिथीन से ढककर रखा गया है. ऐसे में स्थानीय लोगों के साथ चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को इसका लाभ नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.साल 2018 में नगर पालिका ने 18 लाख रुपए की लागत से स्मार्ट शौचालय का निर्माण कराया था. इसके लिए सुरक्षा दीवार के निर्माण के साथ रंग रोगन आदि पर करीब 10 लाख से अधिक का बजट अलग से खर्च किया गया. लेकिन मात्र एक महीने चलने के बाद से यह शोपीस बनकर रह गया है. इसे पॉलिथीन में ढककर रखा गया है.
इससे सरकारी धन के दुरुपयोग पर भी सवाल उठ रहे हैं. जबकि शौचालय का संचालन होता तो इससे स्थानीय लोगों के साथ चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा मिलती, लेकिन यात्रा का प्रमुख पड़ाव पर होने के बाद भी इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है.