Read in App


• Tue, 15 Jun 2021 11:56 am IST


तहसील मुख्यालय समेत 40 गांवों में दो दिन से अंधेरा


रुद्रप्रयाग-तहसील मुख्यालय सहित मद्महेश्वर व तुंगनाथ घाटी के गांवों में दो दिन से बिजली गुल है। ऊर्जा निगम की ओर से लाइन में आए फॉल्ट को ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन अब तक सप्लाई बहाल नहीं हो पाई है। रविवार दोपहर एक बजे ऊखीमठ समेत मद्महेश्वर घाटी, तुंगनाथ घाटी और परकंडी-भीरी क्षेत्र के 40 से अधिक गांवों की बिजली सप्लाई ठप हो गई थी। बिजली गुल होने से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को टॉर्च के सहारे रात गुजारनी पड़ी। कुछ दिनों से रात को तेज बारिश हो रही है। इन हालात में बिजली गुल होने से और अधिक परेशानी हो रही है। इधर, सोमवार को बिजली के अभाव में बाजारों में व्यापारियों को खासा नुकसान झेलना पड़ा। ऊर्जा निगम के ईई मोहित डबराल और जेई सूरज रावत ने बताया कि सब स्टेशन ऊखीमठ में 33 अंडर ग्राउंड केबल जलने से सप्लाई बाधित हुई है। क्षतिग्रस्त लाइन को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।