मिलावटखोरों के खिलाफ दून पुलिस चलाएगी चेकिंग अभियान
देहरादून: आगामी त्योहारी सीजन के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों की धरपकड़ के लिए खाद्य विभाग के साथ समन्वय बनाते हुए दून पुलिस चेकिंग अभियान चलाएगी. जनपद के सभी बॉर्डर्स और आंतरिक बैरियरों पर खाद्य विभाग की टीमों के साथ चेकिंग अभियान चलाने के एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं. साथ ही मिलावटी खाद्य पदार्थो की बरामदगी पर संबंधित के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जायेगी.