Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 2 Aug 2023 3:12 pm IST


गढ़वाली फिल्म पोथली का पोस्टर लॉन्च


पौड़ी: हाल के दिनों में उत्तराखंड में बेटियों के साथ हुई बर्बरता पर आधारित गढ़वाली फिल्म पोथली को पौड़ी में प्रदर्शित किए जाने की तैयारी है. पौड़ी के ऑडिटोरियम में यह फिल्म 4 अगस्त से प्रदर्शित होगी. पौड़ी में फिल्म के निर्माता- निर्देशकों की ओर से फिल्म पोथली का पोस्टर लॉन्च किया गया.पोस्टर लॉन्चिंग के दौरान फिल्म बनाने वाली टीम ने कहा कि फिल्म किसी भी चरित्र विशेष के बजाए कंटेंट आधारित है. संस्कृति भवन प्रेक्षागृह में गढ़वाली फिल्म पोथली के निर्माता-निर्देशकों रवि ममगाईं ने फिल्म की कहानी और उनके किरदारों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि बीते साल जिस तरह से अंकिता भंडारी और किरन नेगी के साथ बर्बता हुई है, उसे कहानी के रूप में दर्शाया गया है.हालांकि यह फिल्म किसी के भी चरित्र पर आधारित नहीं है. लेकिन उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न हिस्सों में जिस तरह से महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं, उससे ही फिल्म का कंटेंट तैयार हुआ है. यह फिल्म किसी भी अभिनेता या कलाकार पर आधारित नहीं है. फिल्म में कंटेंट की मांग के अनुसार अभिनय हुआ है, जो कि आज की युवा पीढ़ी को पसंद आएगा. उन्होंने कहा कि फिल्म की अधिकांश शूटिंग पौड़ी के खालू-चमराड़ा, जाख, पौड़ी और श्रीनगर में की गई है.