रानीखेत क्षेत्र में ओलावृष्टि के बाद बारिश ने तबाह किए बगीचे
अल्मोड़ा-अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे से सटे फल उत्पादक गावों में किसानों के हालात ठीक नहीं है। पहले ओलावृष्टि से उपज बर्बाद हुई, अब बारिश से तैयार फल गलने लगे हैं। इससे काश्तकारों को नुकसान हो रहा है। बाजार में भी बेहतर दाम नहीं मिल रहा है।