भेल के सेक्टर एक निवासी रिटायर भेलकर्मी जोधराज शर्मा ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका बेटा राकेश शर्मा भेल में कार्यरत था। पिछले वर्ष बीमारी के चलते उसके पुत्र की मौत हो गई थी। बेटे की मौत के बाद उसकी पत्नी पूजा शर्मा अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। आरोप है कि पुत्रवधू ने बेटे की मौत के बाद मिली धनराशि भी ले ली और अब उन्हें क्वार्टर से निकालने का प्रयास कर रही है। आरोप है कि 17 अगस्त को बहू पूजा शर्मा, उसका भाई गगन शर्मा, परिचित मनवीर तोमर, अमित वर्मा क्वार्टर पर पहुंचे और उनके साथ अभद्रता कर दी। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।