Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 27 Oct 2021 4:22 pm IST


29 व 30 अक्टूबर को देहरादून में होगी हेरिटेज टेल्स प्रदर्शनी


भारत की कला और शिल्प की समृद्ध विरासत और परंपरा को प्रदर्शित करते हुए हेरिटेज टेल्स ने देहरादून में अपनी पहली दस्तकारी प्रदर्शनी की घोषणा की है। दो दिवसीय यह प्रदर्शनी 29 और 30 अक्टूबर को डालनवाला रोड स्थित कैफे राजमाताज में होगी।
शो क्यूरेटर अमृता राणा सिंह ने बताया कि द हेरिटेज टेल्स का उद्देश्य पूरे भारत से आने वाले कारीगरों के शिल्प और कलाकृति के लिए एक मंच प्रदान करना है जो अपनी पारंपरिक विरासत को बढ़ावा देने और संरक्षित करने में विश्वास रखते हैं। उनका उद्देश्य ऐसे सभी कारीगरों की मदद करना है, जो कोरोना वायरस महामारी के दौरान प्रभावित हुए। ऐसे सभी रचनात्मक लोग खुद से आत्मनिर्भर बन सकें, बाजार में उनके काम को पहचान मिले। प्रदर्शनी में हाथ से बने गहने, गोटा अलंकरण वाले जैविक कपास, बनारस की पारंपरिक बुनाई, वेलवेट पर खूबसूरती से अलंकृत कढ़ाई, जैविक काजल, उबटन और शहद जैसे उत्पाद देखने को मिलेंगे जो स्थानीय लोगों द्वारा अपने-अपने गांवों में बनाये जाते हैं।