उत्तराखंड में सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। वहीं कांग्रेस के नेता ने मतदान के बाद कुछ ऐसा कर दिया कि हड़कंप मच गया। कांग्रेस नेता नितिन गोला प्रदेश कार्यकारिणी में हैं। इन्होंने सोमवार को मतदान करते हुए फोटो खींची और फेसबुक पर अपलोड कर दी। जिसके बाद उक्त पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामले में देहरादून एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि फेसबुक पर मोबाइल अथवा कैमरे से फोटो खींचने का फोटो वायरल करने वाले के खिलाफ विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं। कहा कि जिसने भी चुनाव आदर्श चुनाव आचार संहिता के विरुद्ध कार्य या उल्लंघन का कार्य किया है, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।