विधायकों और सांसदों का अक्सर ही वीडियो वायरल होता रहता है। कभी बयानबाजी का तो कभी किसी उद्घाटन समारोह का वीडियो वायरल हो जाता है।
वहीं बिहार के सोनपुर से भाजपा एमएलए विनय कुमार सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वो भागते ही धड़ाम हो जाते हैं। दरअसल हुआ यूं कि, एमएलए विनय पटाखा जलाकर तेजी से भागना चाहते थे, लेकिन जल्दबाजी ऐसी कि कुछ ही कदम जाकर मुंह के बल गिर पड़े। विनय सिंह के गिरते ही पटाखा तेजी से फट गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि, ये वीडियो फुटबॉल मैच के उद्घाटन का है। वीडियो तीन अक्तूबर का ही है। ग्राउंड में मौजूद लोगों के मोबाइल में विधायक का गिरते हुए वीडियो बन गया। इसके बाद अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने लगा है।