Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 17 Jan 2023 9:34 am IST

अंतरराष्ट्रीय

गरीबी की मार झेल रहे पाक पीएम के सुर बदले, कहा- भारत से तीन युद्ध करके सीख चुके हैं सबक...


पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ बाकी पीएम से जरा इतर हैं। शहबाज को अपने देश के हालातों के बारे में बेहतरीन तरीके से पता है। बीते कुछ दिनों में अपने देश की सच्चाई से मुंह मोड़ने की जगह जनता को असली स्थितियों से अवगत करा रहे हैं। 

हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान के लिए बार-बार ऋण मांगने की तुलना भीख मांगने से की थी और कहा था कि, उन्हें इसकी वजह से शर्मिंदा होना पड़ता है। वहीं अब पाक पीएम का भारत से रिश्तों को लेकर भी बयान सामने आया है। शरीफ ने कहा है कि, भारत से तीन युद्ध के बाद उनका देश अपने सबक सीख चुका है। 

एक इंटरव्यू के दौरान शहबाज ने कहा कि, आजादी के बाद से तीन युद्धों में पाकिस्तान ने सबक सीखे हैं और वे अब शांति चाहते हैं। साथ ही उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील भी की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान शांति चाहता है, लेकिन कश्मीर में जो कुछ भी हो रहा है, वह रुकना चाहिए।