Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 3 May 2023 10:26 am IST


प्रदेश को जल्द मिलेंगे 116 सीएचओ, मेडिकल विश्वविद्यालय ने सौंपी चयनित अभ्यर्थियों की सूची


उत्तराखंड सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को व्यवस्थित किए जाने को लेकर लगातार डॉक्टरों और नर्सों की कमी को दूर कर रही है. इसी क्रम में प्रदेश में संचालित वेलनेस सेंटरों पर शत प्रतिशत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर विभाग लगातार सीएचओ नियुक्त कर रहा है. हालांकि, 1399 सेंटरों पर सीएचओ की तैनाती पहले ही जा चुकी है. वहीं, विभाग को जल्द ही 116 सीएचओ और मिलने जा रहे हैं. जिससे आम लोगों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ हो सकें.स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के हर एक व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचें इस ओर राज्य सरकार विशेष ध्यान दे रही है. स्वास्थ्य विभाग ने स्थानीय स्तर पर जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने को लेकर ही सीएचओ के खाली सभी पदों को भरने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया है. जिसके तहत दिसंबर 2022 तक 1683 पदों के सापेक्ष 1399 पदों पर सीएचओ की तैनाती की गई थी. ऐसे में खाली पड़े सीएचओ के पदों को भरने की जिम्मेदारी एचएनबी मेडिकल विश्वविद्यालय को सौंपी गई है.