Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 12 Jan 2023 3:46 pm IST


Joshimath Sinking: जोशीमठ के हालात पर गृह मंत्रालय चिंतित, अमित शाह ने बैठक में लिया अपडेट


मकानों और जमीन में दरारें पड़ने के बाद उत्तराखंड के जोशीमठ शहर में जिस तरह के हालात बने हुए हैं, उससे सभी लोग डरे हुए हैं. राज्य के साथ केंद्र सरकार भी जोशीमठ की सभी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है. इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र शेखावत के साथ-साथ सेना के अधिकारी मौजूद रहें. वहीं, चमोली से वर्जुअली मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी जुड़े. सीएम धामी ने जोशीमठ में चल रहे राहत और बचाव कार्यों के अपडेट गृह मंत्री अमित शाह को दिए.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई कई केंद्रीय मंत्रियों के अलावा बीआरओ और अन्य विभागों के अधिकारियों भी मौजूद रहे. बता दें कि जोशीमठ में लगातार दरारें चौड़ी होती जा रही हैं, जिससे वहां डर का माहौल बना हुआ है. 700 से ज्यादा घरों में दरारें आ चुकी हैं. असुरक्षित भवनों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है. जोशीमठ में हालात की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार रात से चमोली में ही अपना डेरा डाल रखा है.