टनकपुर (चंपावत)। मां पूर्णागिरि धाम में दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आवाजाही का क्रम बना है। सोमवार को नवरात्र की षष्टमी पर 30 हजार भक्तों ने देवी मां के दर्शन किए। भक्ति गीतों और जय माता दी का उद्घोष करते आते-जाते श्रद्धालुओं की टोली से धाम भक्तिमय हो गया।पूर्णागिरि मेले में उत्तर भारत के साथ ही पड़ोसी देश नेपाल से भी काफी संख्या में श्रद्धालु देवी मां के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। सोमवार को नवरात्र के छठे दिन भी देवी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मेला प्रशासन के मुताबिक 24 घंटे में करीब 30 हजार श्रद्धालु दर्शन कर लौटे। वहीं फोर्स की कमी से श्रद्धालुओं को धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ रहा है जिस कारण वृद्ध, असहाय और बच्चों को काफी परेशानी हुई।