उत्तरकाशी: दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर उत्तरकाशी पहुंचे उत्तराखंड के राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह ने श्री काशी विश्वनाथ व शक्ति मन्दिर के दर्शन किए। जहां पर उन्होंने बाबा विश्वनाथ और मां शक्ति की पूजा अर्चना कर अपने परिवार व प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। मंगलवार को तय कार्यक्रम के अनुसार ले. जनरल गुरमीत सिंह सुबह 10:30 पर नगर मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर व मां शक्ति मंदिर पहुंचे। जहां पर संस्कृत महाविद्यालय एवं विश्वनाथ मंदिर के तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वस्ती वाचन के साथ भव्य स्वागत किया। मंदिर पहुंचने पर राज्यपाल ने सर्व प्रथम बाबा विश्वनाथ में जलाभिषेक किया और विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली एवं सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर विश्वनाथ मंदिर के मंहत अजय पुरी ने मंदिर के पौराणिक इतिहास एवं धार्मिक महत्व की जानकारी दी।