जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को बदरीनाथ धाम में निर्माणाधीन मास्टर प्लान के तहत संचालित निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बदरीनाथ धाम में वन-वे लूप रोड, बाईपास मोटर मार्ग, लेक फ्रंट डेवलपमेंट, अराइवल प्लाजा, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट एवं अस्पताल विस्तारीकरण के तहत संचालित कार्यो की प्रगति समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरसात के बाद नदी का पानी कम होने पर रिवर फ्रंट डेवलपेंट कार्यो को तेजी से पूरा करने के लिए अभी से पूरी प्लानिंग तैयार रखें।