प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से आफत मची हुई है। हल्द्वानी-नैनीताल हाईवे के वीरभट्टी बैली ब्रिज के पास में पूरा पहाड़ टूट गर नीचे गिर गया। हालांकि घटना से कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। भूस्खलन होने से पिछले 15 घंटों से मार्ग बंद है। सुबह नौ बजे से यहां मार्ग खोलने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है। पहाड़ टूटने की वजह से बिजली की लाइनें भी टूट गई हैं। पहाड़ टूटने के बाद पुल को भी खतरा हो सकता है। जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इस मार्ग के बंद होने से राशन, गैस सिलिंडर और अन्य सामग्री की पहाड़ों के लिए सप्लाई में दिक्कतें आ रहीं हैं।