Read in App


• Fri, 18 Jun 2021 2:45 pm IST


तीन वर्ष से रस्सी के सहारे रामगंगा नदी पार कर रहे कालापैरकाभड़ी के ग्रामीण


बागेश्वर-प्रदेश के पूर्व सीएम और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के गृह क्षेत्र के लोगों को जरूरी सामान खरीदने के लिए ट्रॉली के सहारे रामगंगा नदी पार करनी पड़ती है। वर्ष 2018 में रामगंगा नदी में बना झूलापुल नदी के तेज बहाव में बह गया था। इसके बाद नया पुल भी स्वीकृत हुआ, लेकिन बन नहीं पाया। ग्रामीणों को रोजाना लोनिवि की ओर से लगाई गई ट्रॉली से नदी पार करनी पड़ रही है। ट्रॉली की रस्सी ढीली होने के कारण जोखिम बढ़ गया है। वहा पुल न बनने से क्षेत्रवासियों की नाराजगी भी बढ़ रही है।