Read in App


• Wed, 9 Jun 2021 1:16 pm IST


महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार का पुतला फूंका


उधमसिंह नगर-महंगाई के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह संवेदनहीन हो चुकी हैं। जनता के भोजन के अधिकार, शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति सरकार की कोई जवाबदेही नहीं रह गई है। रुद्रपुर के रंपुरा में एकत्र कार्यकर्ताओं ने कहा कि महंगाई के चलते आम जनता के घर का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है। खाद्य पदार्थों के मूल्य आसमान छू रहे हैं। सरकार ने मध्यम वर्ग की कमर तोड़कर रख दी है। सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई है। व्यापारी और आम आदमी के सामने भुखमरी जैसे हालत खड़े हो गए हैं। व्यापारी लगातार बाजार खोलने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार ना पूरी तरह बाजार खोल रही है और ना ही व्यापारियों को आर्थिक पैकेज दे दे रही है।