Read in App


• Fri, 9 Jul 2021 9:51 am IST


कोविड काल में डॉक्टरों के अटैचमेंट से अस्पताल खाली


विकास खंड कीर्तिनगर के सीएचसी सहित ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक विहीन होने से ग्रामीणों को इसकी खासी कीमत चुकानी पड़ रही है। ग्रामीण बुखार की दवा के लिए भी करीब 30 से 40 किमी की दूरी तय करने को मजबूर हैं। कोरोना काल में ग्रामीण क्षेत्रों के कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर और फार्मासिस्टों का टोटा है। ग्रामीण भूपेंद्र सिंह व पूर्व जिला पंचायत सदस्य महिपाल सिंह बुटोला ने समस्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना काल में वाहन न मिलने पर ग्रामीणों को वाहन बुक करके अस्पताल जाना पड़ता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना काल के दौरान सीएचसी कीर्तिनगर से चार डॉक्टरों, एक उपचारिका का देहरादून व जिला मुख्यालय आदि जगहों पर अटैचमेंट किया गया है, जबकि सीएचसी में तैनात दो बाडधारी संविदा चिकित्सक नवंबर 2020 व फरवरी 2021 से अनुपस्थित चल रहे हैं। वर्तमान में सीएचसी में आठ में से चार चिकित्सक तैनात हैं। इसके अलावा राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय जखंड में तैनात चिकित्सक मार्च 2021 से अनुपस्थित हैं।