टेलीविजन एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा आज पंचतत्व में विलीन हो गईं। बीते 24 दिसंबर को उन्होंने सेट के मेकअप रूम में सुसाइड कर लिया था। तुनिशा को फैंस, सेलेब्स और परिवारवालों ने नम आंखों से आज अंतिम विदाई दी। एक्ट्रेस को आखिरी विदाई देने पहुंचीं उनकी मां का रो रो कर बुरा हाल था। बेटी के अंतिम संस्कार के वक्त वो बेहोश भी हो गई थीं, तब परिवार वालों ने किसी तरह से उन्हें संभाला।
केस में आरोपी बनाये गए एक्टर शीजान खान की मां और बहनें भी तुनिशा शर्मा को अंतिम विदाई देने पहुंची। इस दौरान तीनों बेहद भावुक दिखीं। गोड़देव शमशान घाट पर मामा ने एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान अपनी इकलौती बेटी को देख मां रो-रोकर बुरा हाल था और वह बेहोश भी हो गईं, जिन्हें परिवार के लोगों ने संभाला। अपनी बेटी को अंतिम विदाई देने के लिए तुनिशा की मां श्मशान घाट पहुंच चुकी हैं। दरअसल, बेटी की आकस्मिक मौत ने उन्हें तोड़कर रख दिया है। घटना के बाद से एक्ट्रेस की मां जब भी मीडिया के सामने आई हैं ही बेसुध दिखी हैं।