Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 26 Oct 2021 9:02 pm IST


सरकारी जमीन पर हुए अवैध निर्माण पर चला लाल पंजा


ज्वालापुर क्षेत्र में सराय रोड पर हरिलोक तिराहे पर कुछ लोगों की ओर से एक धार्मिक स्थल की आड़ में अवैध निर्माण कर लिया गया था। अवैध निर्माण में बिना अनुमति के धार्मिक गतिविधियां भी शुरू कर दी गई थीं। लोगों की ओर से सरकारी जमीन पर हुए अवैध निर्माण की शिकायत एसडीएम पूरण सिंह राणा और सिंचाई विभाग से की गई थी। मंगलवार को एसडीएम पूरण सिंह राणा और तहसीलदार शालिनी मौर्य की मौजूदगी में पुलिस बल के साथ अवैध रूप से किए गए अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई। जिसमें अवैध रूप से बनाए गए एक मकान को जेसीबी से तोड़कर हटा दिया गया। टिनशेड भी जेसीबी से हटा दी गई। दो शौचालय भी ध्वस्त कर दिए गए। हालांकि, धार्मिक स्थल को कोई किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया गया।