Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 22 May 2023 1:15 pm IST


उत्तराखंड के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार


नैनीताल : इन दिनों सरोवर नगरी नैनीताल में उमड़ी सैलानियों की भीड़ से नगर में रंगत है। नगर के होटलों के अधिकांश कमरे पैक हैं। इन दिनों यहां अक्‍सर ऐसी ही रंगत देखने को मिल रही है।वहीं वीकेंड पर रविवार को वाहनों का दबाव अधिक होने और पार्किंग स्थल फुल होने के कारण पुलिस ने सुबह से ही एंट्री प्वाइंट पर पर्यटक वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित कर दिया। जहां से शटल सेवा से पर्यटकों को शहर तक भेजा गया।डे विजिट पर पहुंचने वाले सैलानियों की संख्या अधिक रही। सैलानियों का नगर सैर पर पहुंचने का क्रम शुक्रवार शाम से शुरू हो गया था, जो रविवार और आज सोमवार तक जारी रहा। इधर नगर के समीपवर्ती पर्यटन स्थल मुक्तेश्वर, भीमताल, सातताल, रामगढ़ व भवाली में रात्रि विश्राम करने वाले सैलानी रविवार को नैनीताल की सैर करने के बाद अपने शहरों को लौटे।वहीं गर्मियों की छुट्टियां पड़ने से टिहरी झील में पर्यटकों की संख्या भी बढ़ने लगी है। रविवार को अवकाश के चलते 600 से अधिक पर्यटक झील में पहुंचे, जहां उन्होंने बोटिंग की। शनिवार और रविवार को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, देहरादून, हरिद्वार से यहां करीब 600 से अधिक पर्यटक पहुंचे।