आज (रविवार) से विश्व व्यापार संगठन (WTO) सम्मेलन की 12वीं मंत्रिस्तरीय बैठक शुरू हो गई है। जी हां, इस बैठक में भारत खाद्य सुरक्षा के लिए अनाज के सार्वजनिक भंडारण से संबंधी मुद्दे के साथ किसानों व मछुआरों के हितों पर बात की जाएगी। बता दें कि यह बैठक भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुआई वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार WTO फिशरीज पर एक समझौते पर बातचीत करने की पूरी कोशिश करेगा। ऐसे में इसे लेकर भारत पहले ही साफ कर चुका है कि ये विकसित दुनिया है जो समुद्री संसाधनों की कमी के लिए जिम्मेदार है। इससे अपने मछुआरों को सब्सिडी पर कोई समझौता नहीं करेगा।