केदारनाथ में देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थपुरोहितों का आंदोलन 24वें दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारियों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए आरपार की लड़ाई का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें जो आश्वासन दिए थे, वे अब तक पूरे नहीं हो पाए हैं।
धाम में आचार्य संजय तिवारी के नेतृत्व में तीर्थपुरोहितों ने मंदिर परिसर में धरना दिया। उनका कहना था कि डेढ़ वर्ष से देवस्थानम बोर्ड के विरोध में चारधाम के तीर्थपुरोहित व हक-हकूकधारी आंदोलनरत हैं लेकिन सरकार उनकी सुध लेेने के बजाए मुख्यमंत्री बदलने में लगी हुई है।